रेलवे सुविधाओं के विकास को मिल सकती है नई गति
पाकुड़ (नगर):
पूर्व रेलवे, कोलकाता के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर आज मंगलवार, 8 जुलाई को पाकुड़ के एक दिवसीय क्षेत्रीय दौरे पर रहेंगे। अपने विशेष निरीक्षण यान से वे पूर्वाह्न 11:45 बजे पाकुड़ रेलवे स्टेशन पहुँचेंगे। इस दौरान वे पाकुड़ स्टेशन सहित पाकुड़ क्वायरी, कोल साइडिंग और यार्ड का निरीक्षण करेंगे।
उनके साथ हावड़ा मंडल के रेल प्रबंधक संजीव कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। दौरे के दौरान महाप्रबंधक रेलवे के परिचालन, सुरक्षा मानकों और आधारभूत संरचनाओं की गहन समीक्षा करेंगे।
करीब दो घंटे तक चलने वाले इस निरीक्षण के बाद महाप्रबंधक दोपहर 1:45 बजे पाकुड़ से रामपुरहाट के लिए रवाना होंगे।
रेलवे सूत्रों की मानें तो इस दौरे से पाकुड़ क्षेत्र में रेलवे सुविधाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण को लेकर कई नई पहलें शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। स्थानीय रेलवे अधिकारी, कर्मचारी और प्रशासनिक अमला इस दौरे को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है।
गौरतलब है कि पाकुड़ स्टेशन पूर्व रेलवे के अंतर्गत एक अहम स्टेशन है, जहाँ से कोयला, पत्थर और अन्य खनिजों की ढुलाई होती है। ऐसे में इस क्षेत्र की आधारभूत संरचना का सुदृढ़ीकरण न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि मंडल और जोन स्तर पर भी अहम भूमिका निभा सकता है।
