पाकुड़ नगर / ममता जयसवाल
जिले में अवैध खनन पर लगाम कसने को लेकर पाकुड़ पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) निधि द्विवेदी ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीला एवं कुसमा फाटक स्थित खनन चेकपोस्टों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चेकपोस्ट पर मौजूद व्यवस्था और दस्तावेजों की गहनता से जांच की तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के क्रम में एसपी श्रीमति द्विवेदी ने चेकपोस्ट पर संधारित पंजियों की जांच की। वाहनों की आवाजाही, खनिज पदार्थों का विवरण, चालान की प्रविष्टियों के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों की स्थिति और उनकी कार्यप्रणाली की भी विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि निगरानी व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त हो और किसी भी प्रकार की अनियमितता या गड़बड़ी तुरंत रिकॉर्ड हो सके।
वही एसपी ने चेकपोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना वैध माइनिंग चालान के कोई भी खनिजक लदा वाहन चेकपोस्ट से न गुजरने पाए । उन्होंने कहा कि अवैध खनन से राज्य को राजस्व का बड़ा नुकसान होता है, साथ ही यह पर्यावरण और आम लोगों की जिंदगी पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालता है।
उन्होंने अधिकारियों को सचेत किया कि अपने कर्तव्यों के निर्वहन में किसी भी प्रकार की लापरवाही, लापरवाही या मिलीभगत को बर्दाश्त नहीं किया ,जाएगा। ऐसे मामलों में संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस औचक निरीक्षण के बाद खनन क्षेत्र से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। एसपी ने कहा कि जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहा है। भविष्य में भी ऐसे निरीक्षण जारी रहेंगे, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।
