Search
Close this search box.

हजारीबाग की बेटी मोनिका कुमारी ने नीट 2025 में रचा इतिहास, पूर्व मंत्री जय प्रकाश भाई पटेल ने किया सम्मानित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हुल एक्सप्रेस डेस्क

हजारीबाग, 01 जुलाई 2025:
शिक्षा के क्षेत्र में हजारीबाग जिले के चुरचू प्रखंड अंतर्गत ग्राम चनारो की बेटी मोनिका कुमारी ने अपनी मेहनत और लगन से नया कीर्तिमान रच दिया है। नीट 2025 (NEET 2025) की परीक्षा में मोनिका ने ऑल इंडिया 3174वीं रैंक हासिल कर न केवल अपने माता-पिता बल्कि पूरे इलाके का नाम रोशन किया है।

सम्मान समारोह में उमड़ी भीड़
रविवार को चनारो गांव में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री जय प्रकाश भाई पटेल ने मोनिका कुमारी को बुके और उपहार भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, छात्र-छात्राएं, समाजसेवी और राजनीतिक प्रतिनिधि शामिल हुए।

पूर्व मंत्री ने दी प्रेरणादायक शुभकामनाएं
सम्मान समारोह के दौरान पूर्व मंत्री जय प्रकाश भाई पटेल ने मोनिका की उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा, “यह सफलता नारी सशक्तिकरण और ग्रामीण शिक्षा की ताकत का प्रतीक है। सीमित संसाधनों में भी अगर जुनून और मेहनत हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।” उन्होंने मोनिका के पिता धनवारी महतो और पूरे परिवार को बधाई दी।

पटेल ने कहा, “आज का छात्र जीवन कठिन परिश्रम और अनुशासन की मांग करता है। सही मार्गदर्शन, परिवार का समर्थन और छात्र की मेहनत ही सफलता की कुंजी है। मोनिका ने यह कर दिखाया है।”

ग्रामीण प्रतिभा की जीत
समारोह में वक्ताओं ने कहा कि मोनिका की सफलता यह साबित करती है कि गांव की बेटियां भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकती हैं। समाजसेवी भूषण पटेल, आनंद मरांडी, सुरेश महतो, देवकी महतो, चंद्रदीप महतो समेत कई गणमान्य लोगों ने मोनिका को शुभकामनाएं दीं और ग्रामीण बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।

मोनिका की भावनात्मक प्रतिक्रिया
मोनिका ने मंच से बोलते हुए अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और खुद के कठिन परिश्रम को दिया। उन्होंने कहा, “मेरे माता-पिता ने हर मुश्किल वक्त में मेरा साथ दिया। भविष्य में मैं डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती हूं।”

स्थानीय युवाओं में उत्साह
मोनिका की सफलता से इलाके के अन्य छात्र-छात्राओं में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में चुरचू और आसपास के गांवों से और भी बच्चे राष्ट्रीय परीक्षाओं में सफलता हासिल करेंगे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें