संथाल हुल एक्सप्रेस डेस्क, रांची |
सिमडेगा जिले में 9 जून 2025 को हुए चर्च लूटकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले में सिमडेगा पुलिस ने अंतरराज्यीय अपराध गिरोह के पांच कुख्यात अपराधियों को ओडिशा से गिरफ्तार किया है।
घटना का पूरा विवरण
यह मामला सिमडेगा के बोलबा थाना क्षेत्र स्थित समसेरा चर्च पल्ली का है, जहां 9 जून को कुछ अज्ञात अपराधियों ने धर्मगुरुओं पर जानलेवा हमला कर 6 लाख रुपये नकद लूट लिए थे। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बोलबा थाना कांड संख्या 09/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की।
एसआईटी गठन और ताबड़तोड़ छापेमारी
एसपी सिमडेगा एम. अर्शी के निर्देश पर वरीय डीएसपी रणवीर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया। पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और खुफिया सूचना के आधार पर ओडिशा के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की और पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधियों के नाम और बरामदगी
गिरफ्तार किए गए अपराधियों के नाम इस प्रकार हैं:
-
दिलीप बरवा: 9,000 रुपये नगद, 8 जोड़ी हैंड ग्लव्स, मास्क, हेडबैंड, कपड़े और मोबाइल फोन
-
विकास केरकेट्टा: 5,000 रुपये नगद और मोबाइल फोन
-
सुनिल लखवा: 4,000 रुपये नगद और मोबाइल फोन
-
अमित केरकेट्टा: 3,000 रुपये नगद और मोबाइल फोन
-
दीपक सिंह: एक मोबाइल फोन
एक आरोपी अभी भी फरार
एसपी एम. अर्शी ने जानकारी दी कि इस गिरोह का एक और सदस्य अब भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए झारखंड और ओडिशा के विभिन्न जिलों में लगातार छापेमारी की जा रही है।
पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी पहले भी कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं। इनसे पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिसके आधार पर अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है।
जांच टीम को इनाम
इस बड़ी सफलता के लिए एसपी एम. अर्शी ने विशेष जांच टीम को 20,000 रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ा
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्रीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। लोग उम्मीद जता रहे हैं कि फरार आरोपी भी जल्द गिरफ्त में होगा और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होगी।
