Search
Close this search box.

महिला कॉलेज में मनाया गया हूल दिवस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सिदो-कान्हू को दी गई श्रद्धांजलि

साहिबगंज। शहर के भारतीय कॉलोनी स्थित महिला कॉलेज में सोमवार को प्रचार डॉ ध्रुव ज्योति सिंह के नेतृत्व में हूल दिवस मनाया गया। इस दौरान प्राचार्य सहित शिक्षकों व छात्राओं ने वीर शहीद सिद्धू कानू की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्राचार्य ने कहा कि हूल क्रांति के महानायक सिदो- कान्हू ने अंग्रेजों को भारत से खदेड़ने का प्रण किया था। उसी के नतीजे में अंग्रेजों के खिलाफ पूरे भारत में क्रांति की आग भड़क उठी थी। एक ही परिवार के 6 भाई बहन सिद्धो, कान्हू, चाँद, भैरव, फूलो व झानो ने बंदूक धारी अंग्रेजों की हवा निकाल दी थी और एक बड़े भूभाग में समानांतर सरकार चलाई। अंग्रेजों से लड़ाई में लगभग 20000 आदिवासियों ने अपनी शहादत दी थी। शहीदों की कुर्बानी कभी भुलाई नहीं जाएगी। मौके पर प्रोफेसर पूर्णिमा लकड़ा, प्रीति प्रिया मरांडी, संध्या शशि खाखा, डॉ सविता, प्रिया हांसदा सहित कर्मी व छात्राएं मौजूद थे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें