संथाल हुल एक्सप्रेस संवाददाता
रामगढ़।सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत 16 जून से 30 जून तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। पखवाड़े के समापन अवसर पर एक विशेष समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया।
समारोह में सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने निबंध लेखन व चित्रांकन प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए।साथ ही,10 सफाई कर्मियों को उनकी सेवा,निष्ठा एवं अनुकरणीय योगदान के लिए स्मृति चिन्ह तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया।महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा स्वच्छता न केवल हमारे स्वास्थ्य से जुड़ी हुई है, बल्कि यह हमारे समाज की सोच और संस्कार का भी प्रतिबिंब है।रजरप्पा क्षेत्र में स्वच्छता को जनआंदोलन बनाने की दिशा में जो प्रयास हुए हैं,वे अत्यंत सराहनीय हैं।मैं सभी प्रतिभागियों,स्कूलों,कर्मचारियों,और सफाईकर्मियों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई देता हूं।इस अवसर पर CSR नोडल अधिकारी आशीष झा ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के दौरान कई रचनात्मक व जागरूकता आधारित गतिविधियाँ आयोजित की गईं।जूट बैग वितरित कर लोगों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विकल्प अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।वहीं एक विशेष जागरूकता रथ के माध्यम से क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण कर प्लास्टिक उपयोग पर रोक और स्वच्छता से जुड़ा संदेश दिया गया।ग्रामीण इलाकों में बैठकों के माध्यम से प्लास्टिक कचरा प्रबंधन पर चर्चा की गई और समुदायों को इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया।
साथ ही,विभिन्न स्कूलों में निबंध लेखन और चित्रांकन प्रतियोगिताएं कराई गईं जिससे बच्चों में स्वच्छता के प्रति भावनात्मक जुड़ाव बढ़े। क्षेत्र के कई तालाबों और कुओं की सफाई कर उन्हें उपयोग के योग्य बनाया गया और वर्षा जल संचयन प्रणाली की स्थापना भी की गई।पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने हेतु हाइब्रिड पौधों का रोपण और वितरण किया गया।इसके अलावा, स्वच्छ पेयजल के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु कार्यक्रम किए गए,और स्थानीय लोक कलाकारों के माध्यम से सामुदायिक स्वच्छता अभियान पर जन
जागरूकता दी गईं।कार्यक्रम के स्टाफ अधिकारी एच आर जयश्री चटर्जी,सहायक प्रबंधक एच आर उदय शेखर बुरी सहित श्रमिक संगठनों से सी डी सिंह,उमेश महतो, राकेश कुमार,अख्तर आजाद,बिनोद कुमार,चरितर राम,धनेश्वर राम,मनीष पांडे,सुरेंद्र झा सहित अन्य उपस्थित थे।
