तीनपहाड़। थाना क्षेत्र के पडरिया पंचायत अंतर्गत कुर्मी टोला निवासी हरीप्रसाद महतो ने अपने 65 वर्षीय पिता सुचीत महतो की गुमशुदगी को लेकर राँची के कोतवाली थाना में लिखित आवेदन देकर सहायता की गुहार लगाई है। हरीप्रसाद महतो ने बताया कि उनके पिता बीते 25 जून 2025 को सुबह करीब 11:30 बजे राँची जिला बार एसोसिएशन परिसर से बिना किसी को कुछ बताए अचानक लापता हो गए। उन्होंने कहा कि उनके पिता काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनकी मानसिक स्थिति भी स्थिर नहीं है। इसके अलावा उन्हें बोलने में भी कठिनाई होती है और वे अपनी बातों को ठीक से व्यक्त नहीं कर पाते हैं। गायब होने के समय सुचीत महतो ने लाल रंग की टीशर्ट और नीले रंग की लूंगी पहन रखी थी। उनकी लंबाई लगभग पांच फीट है और रंग सावला है। हरीप्रसाद महतो ने राँची पुलिस प्रशासन से निवेदन किया है कि वे उनके पिता की जल्द से जल्द तलाश शुरू करें और आवश्यकता पड़ने पर आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया जाए, ताकि उन्हें सुरक्षित ढूंढ निकाला जा सके। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि यदि किसी को सुचीत महतो के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो कृपया तुरंत नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर संपर्क करें।7461863112,8002191002 परिवार इस दुखद स्थिति में बेहद चिंतित और परेशान है तथा प्रशासन से हरसंभव मदद की अपेक्षा कर रहा है।
