रांची संवाददाता/ मनोज प्रसाद
राजधानी रांची के कांके विधानसभा क्षेत्र के बरियातू इलाके के खैरवाकौचा, भरमटोली रोड नंबर 5 और आस-पास के कई टोले मोहल्लों में हल्की बारिश होते ही सड़कों की बदहाल स्थिति ने स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। किचड़ और जलभराव के कारण राहगीरों के साथ-साथ स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र भी भारी परेशानी झेलते हैं।
स्थानीय ग्रामीण बिजय कुमार, राजा वर्मा, प्रकाश टोप्पो सहित अन्य ने बताया कि झारखंड राज्य के गठन को 24 साल हो चुके हैं, लेकिन अभी भी इस क्षेत्र में पक्की सड़क निर्माण नहीं हो सका है। पूर्व विधायक द्वारा कुछ मुहल्लों में पक्की सड़क दी गई थी, परंतु कई ऐसे इलाके अब भी हैं जहां सड़क की हालत दयनीय बनी हुई है।
ग्रामीणों ने कांके विधानसभा के विधायक सुरेश बैठा, नगर निगम और जिला प्रशासन से इस समस्या को शीघ्रता से दूर कर पक्की पीसीसी सड़क निर्माण करने की मांग की है ताकि हल्की बारिश में भी जनता को राहगीर और वाहन चलाने में समस्या न हो।
इस बार भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन सेच उम्मीद जताई गई है कि वे सड़क की दुर्दशा सुधारने में संजीदगी दिखाएंगे और क्षेत्रवासियों को राहत देंगे।