भोगनाडीह में हूल दिवस पर बवाल: शहीद वंशजों को रोकने से भड़का जनाक्रोश, तीर-धनुष से हमला, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

साहेबगंज/बरहेट
शहीद सिदो-कान्हू की पवित्र भूमि भोगनाडीह में हूल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम इस बार भारी बवाल की भेंट चढ़ गया। शहीदों के वंशजों को कार्यक्रम स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने उग्र रूप धारण कर लिया, जिससे क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई।

सूत्रों के अनुसार, कार्यक्रम में भाग लेने आए शहीद सिदो-कान्हू के वंशजों को मंच तक पहुंचने से रोका गया, जिससे स्थानीय लोगों में भारी असंतोष फैल गया। मामला इतना बढ़ा कि नाराज ग्रामीणों ने तीर-धनुष से हमला कर दिया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

इस झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। अपुष्ट सूत्रों की मानें तो एक पुलिस पदाधिकारी पर कुल्हाड़ी से हमला किए जाने की भी खबर है। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया और बाजार व आवागमन कुछ समय के लिए ठप हो गया।

फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। घायल पुलिसकर्मियों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।

स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार शहीदों के वंशजों की उपेक्षा कर रही है और उन्हें उनके इतिहास और गौरव से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे लोगों में भारी नाराजगी है।

प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और कहा है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment