तारापुर बड़ा पुल के समीप घटी घटना, क्रेन से हटाया गया ट्रेलर
हिरणपुर (संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता)।
हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य सड़क स्थित तारापुर बड़े पुल के समीप शनिवार की मध्यरात्रि एक ट्रेलर वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में चालक को हल्की चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार ट्रेलर (संख्या JH04AD/9486) पाकुड़ से अमड़ापाड़ा की ओर जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही एक ट्रक को बचाने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रेलर सड़क किनारे पलट गई।
रविवार को दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को हटाने के लिए क्रेन मंगाया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना में कोई बड़ा जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार घटनास्थल पर रात के समय अंधेरा रहने के कारण वाहन चालकों को अक्सर परेशानी होती है। लोगों ने सड़क पर पर्याप्त लाइटिंग एवं संकेतक लगाने की मांग की है।









