रवींद्र भवन टाउन हॉल में हुआ आयोजन, उपायुक्त मनीष कुमार ने की अध्यक्षता
पाकुड़ नगर
जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 के अंतर्गत शनिवार को रवींद्र भवन टाउन हॉल में एक दिवसीय जिलाध्यक्ष स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त मनीष कुमार ने की।
कार्यशाला का उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, पेयजल प्रबंधन एवं जनभागीदारी को सशक्त करना रहा। उप विकास आयुक्त सह नोडल पदाधिकारी श्री महेश कुमार संथालिया ने बताया कि यह सर्वेक्षण द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसके माध्यम से ग्राम स्तर पर स्वच्छता कार्यों का मूल्यांकन कर जिलों की रैंकिंग की जाएगी।
उपायुक्त ने शौचालयों के रख-रखाव, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक कचरा निस्तारण एवं कूड़े के स्रोत पर पृथक्करण जैसे बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। साथ ही 2 जुलाई को पंचायत भवनों में जल सहिया की बैठक, 3 जुलाई को आंगनबाड़ी केंद्रों, 4 जुलाई को विद्यालयों, 5 जुलाई को पंचायत भवनों में जागरूकताछ अभियान एवं 6 जुलाई को श्रमदान करने का निर्देश दिया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाली जल सहिया को साइकिल देकर सम्मानित किया जाएगा।
कार्यशाला में जिला जल एवं स्वच्छता समिति, पंचायत प्रतिनिधियों, बीडीओ, विभिन्न विभागों के कर्मियों समेत कई अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी रही।









