संथाल हूल एक्सप्रेस, पाकुड़ नगर
ट्रक चोरी मामले में धनबाद जिला पुलिस की विशेष टीम ने पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बल्लभपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राज्य बुला शेख (उम्र लगभग 39 वर्ष), पिता स्वर्गीय अबुल कासिम शेख, निवासी स्वर्गीय पृथ्वी नगर, थाना मुफस्सिल, जिला पाकुड़ के रूप में हुई है।
धनबाद जिला अंतर्गत गोविंदपुर थाना में दर्ज ट्रक चोरी के दो मामलों के सिलसिले में यह कार्रवाई की गई। आरोपी के लोकेशन की जानकारी मिलने पर धनबाद पुलिस के अधिकारी निरीक्षक दिनेश प्रसाद मेहता, निरीक्षक शैलेंद्र कुमार, निरीक्षक सुमन कुमार तथा आरक्षी गणेश महतो पाकुड़ नगर थाना पहुंचे। यहां उन्होंने स्थानीय थाना प्रभारी को एक लिखित आवेदन सौंपा और संयुक्त रूप से छापेमारी की कार्रवाई की।
छापेमारी के दौरान बल्लभपुर स्थित एक कव्वाडी दुकान से राज्य बुला शेख को हिरासत में लिया गया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।
धनबाद के गोविंदपुर थाना कांड संख्या 283/25 (दिनांक 1/25) तथा कांड संख्या 228/25 (दिनांक 25) के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 303 एवं 2बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी से चोरी गए ट्रकों के बारे में पूछताछ जारी है और आगे की छानबीन के आधार पर अन्य गिरफ्तारी भी संभव है।









