ई-केवाईसी, स्टॉक पंजी अद्यतन व दुकान रंगाई पर जोर
हिरणपुर, 28 जून
प्रखंड सभागार में शनिवार को जन वितरण प्रणाली के तहत सभी राशन डीलरों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (एमओ) संतोष कुमार ने की।
बैठक में एमओ ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि एनएफएसए योजना के तहत जून, जुलाई एवं अगस्त 2025 का खाद्यान्न वितरण कार्य 30 जून तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए। साथ ही अगस्त 2024 एवं जून 2025 में ग्रीन चावल वितरण की समीक्षा की गई।
दुकानों को गुलाबी रंग से रंगने का निर्देश—
एमओ ने सभी डीलरों को निर्देश दिया कि वे अपनी दुकानों को गुलाबी रंग से रंगें तथा सूचना पट्ट और भंडार पट्ट को परिशिष्ट एक व दो के अनुसार प्रदर्शित करें। साथ ही प्रपत्र दो, तीन एवं चार के अनुसार भंडार पंजी को नियमित रूप से अद्यतन रखें।
ई-केवाईसी कार्य में तेजी लाने का निर्देश–
डीलरों को 30 जून तक ई-केवाईसी कार्य हर हाल में पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया गया। इसमें लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। साथ ही बताया गया कि केंद्रीय टीम के संभावित दौरे को देखते हुए सभी तैयारी 3 जुलाई तक पूरी कर ली जाए।
बैठक में डीलर जयदेव साहा, मो. जमीर, प्रदीप भगत समेत अन्य राशन डीलर उपस्थित थे।









