अबुआ आवास योजना के तहत 200 लाभुकों का गृह प्रवेश, विधायक स्टीफन मरांडी ने किया उद्घाटन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बोले विधायक – अबुआ आवास बेघरों को सम्मानजनक जीवन देने की दिशा में बड़ाक कदम

पाकुड़िया, (संथाल हूल एक्सप्रेस)।

प्रखंड के खैराकांदर और तेतुलिया पंचायत के चुनपाड़ा गांव में शनिवार को अबुआ आवास योजना के तहत लाभुकों को नवनिर्मित पक्के मकानों में गृह प्रवेश कराया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया।

इस अवसर पर आईटीडीए निदेशक अरुण कुमार इक्का, बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे, संबंधित पंचायतों के मुखिया, सचिव, रोजगार सेवक सहित कई अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद थे।

विधायक मरांडी ने कहा कि अबुआ आवास राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके माध्यम से जरूरतमंदों को सिर पर छत और सम्मानजनक जीवन की सौगात मिल रही है। उन्होंने मौके पर लाभुक परिवारों को एक-एक प्रेशर कुकर भी भेंट किया।

200 लाभुकों को मिला आवास—

बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने बताया कि प्रखंड में अबुआ आवास योजना के तहत कुल 200 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया है। ग्रामीणों ने योजना से मिले लाभ के लिए सरकार का आभार जताया।

कार्यक्रम में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, मुखिया अनिता सोरेन, मोनिका सोरेन, हिरदयानंद भगत, विश्वजीत दास, कविता मरांडी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। अतिथियों का पारंपरिक तरीके से फूलमाला व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें