अब तक 15 एफआईआर, 71 वाहन जब्त; सीओ-थाना प्रभारी को सीधे कार्रवाई का निर्देश
पाकुड़ नगर
जिले में अवैध खनन और परिवहन पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन सख्त हो गया है। समाहरणालय सभागार में शनिवार को उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि “अब केवल कार्रवाई नहीं, बल्कि उसका ठोस परिणाम और प्रभाव भी नजर आना चाहिए।”
बैठक में अप्रैल से मई तक की कार्रवाई रिपोर्ट पेश की गई, जिसमें बताया गया कि अब तक अवैध खनन के 15 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है और 71 वाहन जब्त किए गए हैं। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि फर्जी चालान, ओवरलोड वाहन, बंद खदानों में अवैध उत्खनन और रैयती जमीन पर बालू भंडारण पर विशेष नजर रखी जाए।
सीधे कार्रवाई करें सीओ-थाना प्रभारी—
डीसी ने कहा कि सीओ और थाना प्रभारी अवैध कारोबारियों के विरुद्ध सीधी कार्रवाई करें। टास्क फोर्स समन्वय बनाकर नियमित संयुक्त छापेमारी सुनिश्चित करे। साथ ही, सूचनातंत्र को और अधिक मजबूत कर नियमित मॉनिटरिंग की जाए।
एसपी निधि द्विवेदी ने भी दी सख्त हिदायत—-
पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि “अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनन की एक भी घटना नहीं होनी चाहिए। सूचना मिलते ही बिना देरी के छापेमारी हो।”
उन्होंने वाहनों की जब्ती, चालान की जांच और दोषियों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में ये रहे उपस्थित—
बैठक में अपर समाहर्ता, एसडीओ, डीटीओ, सिविल सर्जन, डीईओ, डीएसपी मुख्यालय, उत्पाद अधीक्षक, सभी बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी सहित कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।









