1700 रुपये मूल्य के नकली नोट बरामद, पुलिस कर रही पूछताछ
पाकुड़ नगर
ऐतिहासिक रथ मेला के दौरान पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र में नकली नोट चलाने की कोशिश का मामला सामने आया है। मेला में खरीदारी के दौरान एक महिला को नकली नोट से भुगतान करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।
जानकारी के अनुसार, महिला रथ मेला में अपनी एक साथी के साथ खरीदारी कर रही थी। पहले एक दुकान पर 500 रुपये का नकली नोट चलाया, जहां दुकानदार ने शक नहीं किया। लेकिन दूसरी दुकान पर फिर से नकली नोट देने पर पहली बार के दुकानदार को संदेह हुआ और उसने महिला को पकड़ लिया।
मामले की सूचना मेला समिति और फिर नगर थाना को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के पास से कुल 1700 रुपये मूल्य के नकली नोट बरामद किए। फिलहाल महिला पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि नकली नोट कहां से आए और इसमें किसी गिरोह की संलिप्तता तो नहीं है।