संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी, सीसीटीवी की होगी सघन मॉनिटरिंग
पाकुड़ नगर
जिले में आगामी त्योहार मुहर्रम को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। शनिवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी की संयुक्त अध्यक्षता में विधि-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। दोनों वरीय अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि मुहर्रम का पर्व शांति और सौहार्द के साथ मनाया जाए, इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
1 जुलाई तक सभी थानों में शांति समिति की बैठक—-
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में 1 जुलाई तक शांति समिति की बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित की जाए। स्थानीय स्तर पर समन्वय बनाकर पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है।
संवेदनशील इलाकों में विशेष नजर, क्यूआरटी तैनात—-
पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। ड्रोन कैमरे से निगरानी और सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग लगातार की जाएगी। साथ ही, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्यूआरटी (क्विक रिस्पॉन्स टीम) और रिजर्व फोर्स को अलर्ट मोड पर रखा जाएगा।
बुनियादी सेवाओं में न हो बाधा—
बैठक में मौजूद सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि बिजली, पेयजल, सफाई और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सेवाएं त्योहार के दौरान सुचारू रूप से चलती रहें। किसी भी तरह की लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
प्रशासन ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे किसी तरह की अफवाहों से बचें और शांति बनाए रखने में सहयोग करें।