दुर्घटना में मृत शिक्षकों के आश्रितों को सहायता राशि देने का निर्णय
पाकुड़िया, (संथाल हूल एक्सप्रेस)।
पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत नव-उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पत्थरडांगा में शनिवार को सहायक अध्यापक संघ की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बाबलु गोस्वामी ने की।
बैठक की शुरुआत में मध्य विद्यालय डोमनगड़िया के शिक्षक रघुनाथ हांसदा एवं उनकी पत्नी के सड़क दुर्घटना में घायल होने पर गहरी संवेदना व्यक्त की गई एवं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई। अध्यक्ष श्री गोस्वामी ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षकों पर शैक्षणिक कार्यों के साथ-साथ कई अन्य विभागीय जिम्मेदारियां भी डाली जा रही हैं, जिससे वे लगातार तनाव में रहते हैं।
उन्होंने सभी शिक्षकों से यू-डायस में नामांकन, इम्पोर्ट, ईपी-जीपी, उल्लास ऐप में असाक्षर टैगिंग, ई-विद्ध्यावाहिनी में दैनिक उपस्थिति दर्ज करने एवं एसएमएस भेजने जैसे कार्य समय पर पूरा करने का आग्रह किया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि मृत सहायक अध्यापकों के आश्रितों को सहायता राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही मई माह का एब्सेंटी भी सभी शिक्षकों द्वारा जमा किया गया।
मौके पर प्रखंड कोषाध्यक्ष शक्ति भगत, संजय पान, मारशिला हेम्ब्रम, सन्तोषीनी हेम्ब्रम, विश्वनाथ साह, सन्तोष भगत, दशरथ राय, सोने बास्की, विमला सोरेन, शिब हांसदा, उमेश हेम्ब्रम, बेसरा समेत दर्जनों सहायक शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।









