संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता, पाकुड़िया
पाकुड़िया बाजार में पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ भगवान जगन्नाथ, बलभद्र एवं सुभद्रा की रथ शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम की शुरुआत काली मंदिर प्रांगण में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रथ की पूजा व प्राण प्रतिष्ठा से हुई।
दोपहर 3 बजे रथ यात्रा आरंभ हुई, जो बाजार भ्रमण करते हुए दुर्गा मंदिर तक पहुंची, जहां शोभायात्रा का समापन हुआ। सुसज्जित रथ को खींचने में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।
विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी।