पाकुड़ में राजद की प्रेस वार्ता, युवाओं ने थामा पार्टी का दामन

पाकुड़ नगर

पाकुड़ मे गुरुवार को मारवाड़ी धर्मशाला सभागार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की प्रेस वार्ता हुई। जिला अध्यक्ष महावीर मड़ैया ने झारखंड राज्य जल छाजन एवं ग्रामीण विकास विभाग में हो रहे घोटालों का उल्लेख करते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि झारखंड में महागठबंधन मजबूत है और राजद ग्रामीण, गरीब और वंचित तबकों की सच्ची प्रतिनिधि पार्टी है।

प्रेस वार्ता के दौरान छात्र नेता कान्हु हांसदा के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने राजद की सदस्यता ली। जिला अध्यक्ष ने नवयुवकों का पट्टा और फूल माला पहनाकर स्वागत किया। महावीर ने युवाओं को ‘वर्चस्ववादी राजनीति’ के खिलाफ सबसे प्रभावी ताकत बताते हुए बदलाव की जिम्मेदारी उनके कंधों पर रखी।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता रंजीत कुमार सिंह, रमेश सिंह, असफाक आलम उर्फ राजू, मनसा मुर्मू समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment