हूल दिवस की तैयारी को लेकर झामुमो पाकुड़ प्रखंड कमेटी की बैठक आयोजित

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता, पाकुड़ नगर

पाकुड़: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की पाकुड़ प्रखंड कमेटी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मुस्लेउद्दीन शेख की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में 30 जून को आयोजित होने वाले हूल दिवस समारोह की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

निर्णय लिया गया कि सुबह 9:00 बजे पुराना सदर अस्पताल परिसर से पैदल यात्रा निकाली जाएगी, जो सिद्धू-कान्हू पार्क तक जाएगी। वहां मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

बैठक में जिला उपाध्यक्ष पीटर हांसदा और केंद्रीय समिति सदस्य उमर फारूक ने कहा कि हूल दिवस हमारी सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, जिसे संगठनात्मक एकता के साथ मनाना आवश्यक है।

बैठक में प्रखंड सचिव राजेश सरकार, उपाध्यक्ष राम सिंह टुडू समेत सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment