संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता, पाकुड़ नगर
पाकुड़: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा), रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए), पाकुड़ के तत्वावधान में पीएलवी (पैरा लीगल वॉलंटियर) क्षमता निर्माण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन डीएलएसए सभागार में किया गया।
यह कार्यक्रम प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, डीएलएसए शेष नाथ सिंह के निर्देश पर तथा सचिव रूपा बंदना किरो की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पीएलवी के कार्यों की समीक्षा के साथ उनकी दक्षता बढ़ाने पर जोर दिया गया।
सचिव ने सभी पीएलवी को नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। वहीं, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ मो. नुकूमुद्दीन शेख ने नालसा की योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम में पीएलवी को कार्यक्षेत्र में आने वाली समस्याओं और समाधान की विधिक प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर तेरेसा किस्कू, मल्लिका सरकार, प्रियंका झा, मनोज सोरेन, उत्पल मंडल सहित कई पीएलवी उपस्थित थे।