संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता, पाकुड़िया/ संतोष कुमार
पाकुड़िया: प्रखंड के कर्बला मैदान से खैराकांदर और जुगडिया की ओर जानेवाली मुख्य सड़क पर स्थित खैराकांदर तिराहे के पास बनी पुलिया की स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है। पुलिया के धंस जाने से उसमें बड़ा सुराख बन गया है, जिससे आवागमन में गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह पुलिया काफी पुरानी है और समय-समय पर इसकी मरम्मत नहीं होने के कारण अब इसकी सतह आधे से अधिक टूटकर बड़े गड्ढे का रूप ले चुकी है। इसी रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीणों के साथ बच्चे स्कूल आते-जाते हैं। ग्रामीणों को आशंका है कि अगर शीघ्र इसकी मरम्मत नहीं की गई तो किसी दिन बड़ी दुर्घटना घट सकती है, खासकर रात के समय अंजान व्यक्ति के लिए यह खतरा और बढ़ जाता है।
इस संबंध में ग्रामीण नाफिल मियां, सिकंदर अंसारी, सुधीर कुमार, संजय रजक, वर्षण हेम्ब्रम सहित दर्जनों लोगों ने पाकुड़ उपायुक्त और प्रखंड विकास पदाधिकारी से जर्जर पुलिया को तोड़कर नया पुलिया निर्माण कराने की मार्मिक अपील की है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।