भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकली, जयकारों से गूंज उठा नगर.

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता, हिरणपुर

हिरणपुर:m प्रखंड मुख्यालय के सुंदरपुर स्थित दीनू सेन के आवास से शुक्रवार सुबह भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना के बाद निकाली गई। ढाक-ढोल और गाजे-बाजे के साथ रथ नगर भ्रमण पर निकला, जिसमें श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और जयकारों से माहौल भक्तिमय बना दिया।

रथयात्रा सुंदरपुर से होकर बाजार, नामोपाड़ा कृष्ण मंदिर होते हुए डाक बंगला परिसर तक पहुंची, जहां भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। देर शाम रथ को मौसीबाड़ी पहुंचाया गया, जहां विशेष पंडाल और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थीं।

रथयात्रा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीडीओ दिलीप टुडू, थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह, कनीय अभियंता परेश कुमार समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद थे। कार्यक्रम के सफल संचालन में आकाश भगत, बापिन दत्ता, मोहन दे, राजीव पंडित सहित कई युवकों और पुलिस बल का सराहनीय योगदान रहा।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment