हिरणपुर
हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत धनगड़ा और हरिणडूबा गांव में गुरुवार को आंगनबाड़ी सेविका चयन को लेकर ग्रामसभा का आयोजन किया गया। ग्रामसभा में बीडीओ टुडु दिलीप, मुखिया स्टीफन मुर्मू एवं महिला पर्यवेक्षिका सहित ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
धनगड़ा आंगनबाड़ी केंद्र के लिए तीन आवेदकों में से योग्यता के आधार पर मीनू पहाड़िन को सेविका तथा शांति पहाड़िन को सहायिका पद के लिए चयनित किया गया। सहायिका पद के लिए दो आवेदन प्राप्त हुए थे। वहीं, हरिणडूबा आंगनबाड़ी केंद्र के लिए प्राप्त तीन आवेदनों में से अनिता पहाड़िन का चयन सेविका पद के लिए किया गया।
इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि चयन प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ पूरी कर ली गई है, जिसकी अनुशंसा जिला स्तर पर भेजी जा रही है। ग्रामीणों ने चयन प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया।