नाबालिग को भगाने वाला युवक आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार

हिरणपुर:

नाबालिग युवती को भगाकर ले जाने के आरोपी समीम अंसारी (24) को हिरणपुर पुलिस ने आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, जबकि बरामद नाबालिग को बाल संरक्षण आयोग (सीडब्ल्यूसी) की प्रक्रिया के तहत परिजनों को सौंप दिया गया।

गौरतलब है कि 16 जून को पीड़िता के परिजनों ने थाना कांड संख्या 65/25 के तहत समीम अंसारी पर बहला-फुसलाकर भगाने का मामला दर्ज कराया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी।

थाना प्रभारी रंजन कुमार के निर्देश पर एसआई गौतम कुमार, एएसआई मीणा कुमारी, कॉन्स्टेबल श्याम यादव एवं पीड़िता के परिजन आंध्रप्रदेश पहुंचे। टेक्निकल सेल व गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों को बरामद किया गया। आरोपी युवक हिरणपुर थाना क्षेत्र के जबरदाहा गांव का रहने वाला है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment