तीनपहाड़ पुलिस ने पकड़ा 50 लाख का मोबाइल खेप, एक गिरफ्तार 

97 एंड्रॉइड मोबाइल के साथ युवक गिरफ्तार, बंगाल भेजने की थी तैयारी

संथाल हूल एक्सप्रेस, तीनपहाड़

पुलिस की सख्ती और सतर्कता के चलते बुधवार की सुबह तीनपहाड़ थाना क्षेत्र से मोबाइल चोरी का भंडाफोड़ हुआ। गुप्त सूचना के आधार पर की गई त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने एक युवक को 97 पीस चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार युवक चोरी का यह बड़ा खेप पश्चिम बंगाल के कालीचक ले जाने की फिराक में था।

*गुप्त सूचना पर बनी टीम, धमधमिया स्टेशन के पास हुई छापेमारी*

बुधवार सुबह करीब 05:30 बजे पुलिस अधीक्षक, साहेबगंज को गुप्त सूचना मिली कि लालवन निवासी एक युवक भारी मात्रा में चोरी का मोबाइल लेकर पश्चिम बंगाल की ओर निकलने वाला है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, राजमहल विमलेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। सुबह 07:00 बजे धमधमिया रेलवे स्टेशन के समीप एंटी क्राइम चेकिंग लगाई गई, जहां तलाशी के दौरान एक युवक को संदिग्ध रूप से पकड़ा गया। जब उसके बैग की जांच की गई, तो पुलिस दंग रह गई बैग में कुल 97 एंड्रॉइड मोबाइल निकले, जो सभी अलग-अलग कंपनियों के थे और चोरी के प्रतीत हो रहे थे।

*कौन-कौन से मोबाइल जब्त हुए?*

*पुलिस द्वारा जब्त मोबाइल का ब्रांडवार विवरण कुछ इस प्रकार है*

Apple iPhone – 15 पीस

Google Pixel – 01 पीस

OnePlus – 02 पीस

Vivo – 14 पीस

Realme – 15 पीस

Redmi – 12 पीस

Motorola – 07 पीस

Oppo – 12 पीस

Samsung – 11 पीस

Nothing – 01 पीस

IQOO – 02 पीस

S Nexian, Techno, Poco – कुल 5 पीस

*गिरफ्तार युवक का परिचय*

गिरफ्तार युवक की पहचान विक्रम कुमार (उम्र 24 वर्ष), पिता प्रभु प्रसाद कुशवाहा, ग्राम लालवान, थाना तीनपहाड़, जिला साहेबगंज के रूप में हुई है। वर्तमान में वह बाबुपूर, तीनपहाड़ में रह रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वह लंबे समय से मोबाइल चोरी नेटवर्क से जुड़ा था और चोरी के मोबाइल को दूसरे राज्य में खपाने का काम करता था।

*कड़ी धाराओं में दर्ज हुआ मामला*

इस संबंध में तीनपहाड़ थाना में कांड संख्या-94/2025, दिनांक-25.06.2025 के तहत धारा-303(2)/317(5) BNS एक्ट 2023 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है। पुलिस यह भी खंगाल रही है कि युवक के पीछे और कौन-कौन लोग जुड़े हैं और यह मोबाइल खेप कहां-कहां से चुराई गई थी।

*टीम में शामिल अधिकारी*

इस सफल ऑपरेशन में शामिल पुलिस पदाधिकारियों की सूची: विमलेश कुमार त्रिपाठी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, राजमहल, रूपक कुमार परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक, साहिबगंज,श्यामलाल हांसदा, पु०नि०, राजमहल प्रभाग, मृत्युंजय कुमार पाण्डेय थाना प्रभारी, तीनपहाड़, नितेश कुमार पाण्डेय थाना प्रभारी तालझारी,महेन्द्र कुमार तीनपहाड़ थाना,हवलदार संजय कुमार एवं आरक्षी फिरोज खान, तीनपहाड़ थाना रिजर्व गार्ड

*पुलिस की सक्रियता से ग्रामीणों में भरोसा*

तीनपहाड़ क्षेत्र में हाल के दिनों में मोबाइल चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोग परेशान थे। पुलिस की इस सफलता ने न सिर्फ चोरी के मामलों को रोकने में अहम भूमिका निभाई है, बल्कि आम जन में सुरक्षा को लेकर भरोसा भी मजबूत किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे एंटी-क्राइम अभियान को इससे बड़ी सफलता मानी जा रही है।

संवाददाता जितेन्द्र सेन जिछु

Leave a Comment