संथाल हूल एक्सप्रेस, पाकुड़ नगर ।
पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के पृथ्वी नगर पंचायत और लखी नारायणपुर गांव में उत्पन्न स्थानीय समस्याओं की जानकारी मिलते ही समाजसेवी अजहर इस्लाम सक्रिय हो गए। जनसेवा को सर्वोपरि मानते हुए उन्होंने संबंधित विभाग से संपर्क साधा और समस्याओं के यथासंभव समाधान की पहल की।
अजहर इस्लाम ने कहा कि जनता की पीड़ा ही हमारी पीड़ा है। लोगों का मेरे प्रति जो अटूट विश्वास है, वही मेरी असली ताकत है। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को परेशानी नहीं होने दी जाएगी और जनहित में हर संभव प्रयास किया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने भी उनकी तत्परता और सहयोग की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। क्षेत्र में उनकी सक्रियता से लोगों में विश्वास और उम्मीद की भावना मजबूत हुई है।