पाकुड़िया। संवाददाता।
पाकुड़िया बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित एफसीआई गोदाम का निरीक्षण किया। उन्होंने एजीएम सुरेश प्रसाद से खाद्यान्न की आगत, निर्गत एवं स्टॉक पंजी की जानकारी ली तथा पीडीएस दुकानों तक समय पर वितरण की स्थिति का जायजा लिया। बीडीओ ने निर्देश दिया कि सभी डीलरों को निर्धारित समय पर खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित हो। बरसात को ध्यान में रखते हुए गोदाम की साफ-सफाई एवं रखरखाव को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए गए। मौके पर एमओ त्रिदीप शील, एजीएम सुरेश प्रसाद, परिवहन अभिकर्ता अरुण कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।