पाकुड़िया | संथाल हूल एक्सप्रेस
पाकुड़िया प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय फुलझिंझरी में मंगलवार को पोस्को एक्ट को लेकर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। शिक्षक जयप्रकाश दास और अनिल मुर्मू के नेतृत्व में हेल्थ एंड वेलनेस एंबेसडर्स द्वारा आयोजित सत्र में 19 छात्र और 29 छात्राओं ने भाग लिया।
सत्र में बताया गया कि पोस्को एक्ट 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को यौन शोषण से सुरक्षा प्रदान करने वाला विशेष कानून है। इसमें पीड़ित की पहचान गोपनीय रखने, बाल अनुकूल न्याय प्रक्रिया और समयबद्ध सुनवाई की व्यवस्था है।
कार्यक्रम झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद व सी3 के सहयोग से जिले के सभी माध्यमिक व उच्च विद्यालयों में आयोजित किया गया। बच्चों को संदेश दिया गया कि यौन हिंसा के खिलाफ वे आवाज उठा सकते हैं और न्याय पाने के हकदार हैं।









