घाघरजानी और मुर्गाडांगा आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका चयनित, ग्रामसभा में हुआ निर्णय

हिरणपुर | संथाल हूल एक्सप्रेस

हिरणपुर प्रखंड के घाघरजानी-1 और मुर्गाडांगा-2 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए मंगलवार को ग्रामसभा का आयोजन कर सेविका पद के लिए चयन प्रक्रिया संपन्न की गई। ग्रामसभा में बीडीओ दिलीप टुडु, मुखिया नायका सोरेन एवं महिला पर्यवेक्षिका सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घाघरजानी-1 केंद्र के लिए कुल सात आवेदन प्राप्त हुए थे। आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता और अन्य मापदंडों के आधार पर सरिता बेसरा का चयन सेविका पद के लिए किया गया। वहीं, मुर्गाडांगा-2 केंद्र के लिए तीन आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से राधिका कुमारी को सेविका पद के लिए चयनित किया गया।

इस मौके पर बीडीओ ने बताया कि सेविका चयन की प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से पूरी की गई है और अब चयन की अनुशंसा रिपोर्ट जिला को भेजी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाएं पोषण और बाल विकास की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, ऐसे में योग्य चयन जरूरी है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment