मुफस्सिल पुलिस ने दो वांछित अभियुक्त किया गिरफ्तार, भेजा जेल

पाकुड़ | नगर

पाकुड़ मुफस्सिल थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में वांछित चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

पहला मामला मुफस्सिल थाना कांड संख्या 159/25, दिनांक 23 जून 2025 से जुड़ा है। इसमें धारा 64(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत वांछित अभियुक्त असमाउल शेख (उम्र 32 वर्ष), पिता रायेस शेख, ग्राम अंजना ईदगाह टोला, थाना पाकुड़ मुफस्सिल, जिला पाकुड़ को गिरफ्तार किया गया।

दूसरे मामले में, मेनटेनेंस केस नंबर 01/15 के वारंटी मोतीउर रहमान (उम्र 42 वर्ष), पिता हबीबूर रहमान, ग्राम नरोत्तमपुर, थाना पाकुड़ मुफस्सिल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

पुलिस ने बताया कि दोनों मामलों में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि फरार और वांछित अभियुक्तों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment