पाकुड़िया | संथाल हूल एक्सप्रेस
उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पाकुड़िया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन चिकित्सा प्रभारी डॉ. भरत भूषण भगत ने दीप प्रज्वलित कर किया।
शिविर में पाकुड़िया निवासी विनोद भगत सहित कुल 11 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र, रसगुल्ला, एनर्जी ड्रिंक और फल प्रदान किए गए।
डॉ. भगत ने बताया कि जिले में कई ऐसे मरीज हैं जिन्हें नियमित रूप से रक्त की आवश्यकता होती है। ऐसे में रक्तदान करके लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने आम लोगों से आगे आकर रक्तदान करने की अपील की।
मौके पर डॉ. गंगाशंकर साह, एएनएम बबीता कुमारी, अनिता कुमारी, जीएनएम बिना मुर्मू, मंजर आलम, राजकुमार ठाकुर, शिवशंकर, चंचल कुनाई सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।