संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
रांची:झारखंड सरकार द्वारा 10 जून से 26 जून 2025 तक चलाए जा रहे राज्यव्यापी नशा विरोधी जागरूकता अभियान के अंतर्गत दिनांक 24 जून 2025 को आर्यभट्ट सभागार, राँची में एक जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य समाज, विशेषकर युवाओं और विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना एवं नशामुक्त समाज के निर्माण हेतु प्रेरित करना था।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों की भागीदारी
इस अवसर पर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त राँची, मंजुनाथ भजंत्री एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची, चंदन कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इनके साथ उप विकास आयुक्त, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, और जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी समेत अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद थे।
नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नष्ट करता है, बल्कि परिवार, समाज और देश की प्रगति को भी बाधित करता है- उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री
कार्यक्रम के दौरान रांची उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नष्ट करता है, बल्कि परिवार, समाज और देश की प्रगति को भी बाधित करता है। हमारा लक्ष्य है कि राँची जिला का हर नागरिक, विशेषकर युवा वर्ग, नशे के खतरे से पूरी तरह अवगत हो और एक स्वस्थ, सशक्त एवं जागरूक समाज का निर्माण करे।
वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने दिया संदेश कहा, नशे से दूर रहे और दूसरों को जागरूक करे
डीआईजी सह वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने अपने वक्तव्य में नशे की तस्करी एवं अवैध व्यापार के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई और जांच प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और दूसरों को भी जागरूक करें।
प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी
इस कार्यक्रम में राँची विश्वविद्यालय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय एवं जिले के विभिन्न सरकारी एवं निजी स्कूलों के 700 से अधिक छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और ग्राम प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विभिन्न संस्थाओं द्वारा विशेष जानकारी दी गई
एनसीबी (झारखंड) द्वारा नशे के बढ़ते मामलों पर प्रभावशाली प्रस्तुति दी गई
सीआईपी एवं रिनपास के विशेषज्ञों ने नशे की लत से मुक्ति के उपाय और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर विचार रखे।
सिविल सर्जन, डॉ. प्रभात कुमार ने नशे के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक प्रभाव की विस्तार से जानकारी दी।एक शॉर्ट फिल्म के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों को भी प्रभावी रूप से दर्शाया गया।
नशा विरोधी शपथ एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने सभी उपस्थितों को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई।इसके साथ ही हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने नशे से दूर रहने का संकल्प लिया।