लायंस क्लब ऑफ रांची हरिकनक ग्रेटर का तीसरा स्थापना दिवस एवं शपथग्रहण समारोह धूमधाम से संपन्न

लायंस क्लब ऑफ रांची हरिकनक ग्रेटर का तीसरा स्थापना दिवस एवं शपथग्रहण समारोह धूमधाम से संपन्न

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

रांची:लायंस क्लब ऑफ रांची हरिकनक ग्रेटर ने कांके रोड, रिलायंस फ्रेश के निकट अपना तीसरा स्थापना दिवस एवं शपथग्रहण समारोह धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में क्लब ने लायंस क्लब ऑफ रांची दृष्टि नामक नए क्लब की स्थापना कर एक नई टीम को भी शपथ दिलाई।

मुख्य अतिथि लायंस जिला 322 ए.के की जिलापाल लायन सीमा बाजपेई थीं। पूर्व जिलापाल लायन सिद्धार्थ मजुमदार ने दोनों क्लबों के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

नए कार्यकारिणी सदस्यों की नियुक्ति इस प्रकार हुई:

  • हरिकनक ग्रेटर के लिए – लायन अमित कुमार मिश्रा (अध्यक्ष), डॉ. दीपक कुमार (सचिव), अंकित सर्राफ (कोषाध्यक्ष)
    *रांची दृष्टि के लिए – लायन अपर्णा झा (अध्यक्ष), आशीष खेमका (सचिव), उपेंद्र कुमार (कोषाध्यक्ष)

मुख्य अतिथि लायन सीमा बाजपेई ने लायंस क्लब को सेवा की मिसाल बताया और सभी सदस्यों को निःस्वार्थ सेवा के लिए शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन राजेश केडिया ने की और धन्यवाद ज्ञापन लायन विजय कुमार पाठक ने किया। कार्यक्रम में लायन संजय कुमार, शुभ्रा मजुमदार, शुभम बाजपेयी, आरती कुमारी, सुजीत कुमार, सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

रांची:लायंस क्लब ऑफ रांची हरिकनक ग्रेटर ने कांके रोड, रिलायंस फ्रेश के निकट अपना तीसरा स्थापना दिवस एवं शपथग्रहण समारोह धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में क्लब ने लायंस क्लब ऑफ रांची दृष्टि नामक नए क्लब की स्थापना कर एक नई टीम को भी शपथ दिलाई।

मुख्य अतिथि लायंस जिला 322 ए.के की जिलापाल लायन सीमा बाजपेई थीं। पूर्व जिलापाल लायन सिद्धार्थ मजुमदार ने दोनों क्लबों के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

नए कार्यकारिणी सदस्यों की नियुक्ति इस प्रकार हुई:

  • हरिकनक ग्रेटर के लिए – लायन अमित कुमार मिश्रा (अध्यक्ष), डॉ. दीपक कुमार (सचिव), अंकित सर्राफ (कोषाध्यक्ष)
    *रांची दृष्टि के लिए – लायन अपर्णा झा (अध्यक्ष), आशीष खेमका (सचिव), उपेंद्र कुमार (कोषाध्यक्ष)

मुख्य अतिथि लायन सीमा बाजपेई ने लायंस क्लब को सेवा की मिसाल बताया और सभी सदस्यों को निःस्वार्थ सेवा के लिए शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन राजेश केडिया ने की और धन्यवाद ज्ञापन लायन विजय कुमार पाठक ने किया। कार्यक्रम में लायन संजय कुमार, शुभ्रा मजुमदार, शुभम बाजपेयी, आरती कुमारी, सुजीत कुमार, सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment