संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
रांची/दिल्ली:नाइजर में फँसे झारखंड के बगोदर क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों की सुरक्षित वापसी को लेकर महत्वपूर्ण पहल करते हुए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विदेश मंत्री के साथ विस्तार से बातचीत करते हुए प्रवासी मजदूरों की मौजूदा स्थिति, उनकी सुरक्षा और जल्द से जल्द स्वदेश वापसी के मुद्दे को प्राथमिकता से उठाया।
अन्नपूर्णा देवी ने बताया प्रारंभ से है विदेश मंत्रालय के संपर्क में
अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि जैसे ही उन्हें नाइजर में फँसे मजदूरों की जानकारी मिली, उन्होंने तत्परता दिखाते हुए विदेश मंत्रालय से संपर्क साधा। उन्होंने बताया कि वह शुरुआत से ही इस विषय को लेकर विदेश मंत्रालय के निरंतर संपर्क में बनी हुई हैं और स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही हैं।
सरकार कर रही है समन्वय से काम
अन्नपूर्णा देवी ने जानकारी दी कि विदेश मंत्रालय संबंधित देशों की एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर काम कर रहा है ताकि नाइजर में फँसे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार पूरी गंभीरता से इस विषय पर काम कर रही है और हर भारतीय की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
परिजनों से की मुलाकात, दी जानकारी
अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि उन्होंने हाल ही में प्रवासी मजदूरों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें अब तक हुई प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि उनके अपने सुरक्षित हैं और जल्द ही घर लौटेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि एक-एक भारतीय नागरिक को सुरक्षित स्वदेश लाया जाए।