बलिदान दिवस पर एसबीयू में हुआ कार्यक्रम

सरला बिरला विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में देश की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के पुरोधा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर विवि के माननीय महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का सपना था कि पूरा कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बने। धारा 370 को हटाना उनके जीवन का मुख्य लक्ष्य था। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इसे हटाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि उनके आदर्शों पर चलकर ही राष्ट्र को सशक्त बनाया जा सकता है। कार्यक्रम में बोलते हुए विवि के माननीय कुलपति प्रो सी जगनाथन ने राष्ट्र हित में किए गए डॉ. मुखर्जी के कार्यों को याद किया और कहा कि उनकी विचारधारा में देश की एकता-अखंडता, सांस्कृतिक उत्थान और देश के नागरिकों का शैक्षणिक और सामाजिक उत्थान भी समाहित है।

कार्यक्रम के अवसर पर विवि के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी भी उपस्थित हुए। एसबीयू के माननीय प्रतिकुलाधिपति श्री बिजय कुमार दलान और माननीय राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने डॉ. मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment