एनएसयूआई ने की उत्क्रमित उच्च विद्यालय मिर्जापुर बंगला को प्लस टू बनाने की मांग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता।

बरहरवा: एनएसयूआई प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को विधायिक निशात आलम के निजी आवास में विधायक से मुलाकात कर प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय मिर्जापुर बंगला को प्लस टू विद्यालय बनाने को लेकर मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र के माध्यम से बताया कि राज्यपाल के आदेश अनुसार अंगीभूत महाविद्यालय में इंटर की नामांकन को स्थगित कर दिया गया है। जिससे हजारों विद्यार्थियों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो सकती है। आगे बताया कि मिर्जापुर पंचायत, बरारी पंचायत, कालू पंचायत, रूपसपुर पंचायत क्षेत्र के विद्यार्थियों को राधानगर विद्यालय या बरहरवा विद्यालय में इंटर की पढ़ाई के लिए जाना पड़ता है। जिससे अभिभावक पर आर्थिक बोझ एवं विद्यार्थियों की यातायात परेशानियां बढ़ती हैं। खासकर लड़कियों के लिए ज्यादा समस्याएं हो रही हैं। प्लस टू विद्यालय दूर होने के कारण अभिभावक असुरक्षित महसूस करते हैं। जिससे छात्रों की शैक्षणिक बाधा उत्पन्न हो जाती है। प्लस टू की माँग पिछले कुछ सालों से स्कूल प्रशासन एवं स्कूल कमेटी तथा क्षेत्रवासी कर रहे हैं। वहीं एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने विधायक को आवेदन देकर उत्क्रमित उच्च विद्यालय मिर्जापुर बंगला को प्लस टू बनाने की मांग की है।‌ मौके पर एनएसयूआई प्रदेश सोशल मीडिया अध्यक्ष थॉमस रॉबर्ट, एनएसयूआई सदस्य मोहताजुल हक, वसीम अकरम, समीउल्लाह शेख सहित अन्य मौजूद थे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें