पाकुड़ विधायक ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

बरहरवा: इस्लामपुर स्थित विधायक आवास में
विधायक निशात आलम की अध्यक्षता में सभी कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, प्रखंड पर्यवेक्षक सहित पार्टी के वरीय पदाधिकारी के साथ हुई बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। जिसमें संगठन के विस्तार एवं ग्राम पंचायत, वार्ड स्तर से जिला स्तर तक संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन सशक्तिकरण पर चर्चा की गई। साथ ही आगामी 28 जून को पाकुड़ में होने वाले संविधान बचाओ रैली और 30 जून को हूल दिवस के अवसर पर पार्टी के आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। वहीं विधायक सह साहिबगंज ज़िला प्रभारी निशात आलम ने बताया कि संविधान बचाओ रैली एवं हूल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश प्रभारी के राजू एवं प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश सहित प्रदेश के पदाधिकारी, पार्टी के मंत्री एवं विधायक शामिल होंगे। मौके पर जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, वरिष्ठ कांग्रेसी गुलाब रब्बानी, कमल आर्य, प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, नेहाल अख्तर, परवेज आलम, हीरालाल साहा, मोहम्मद सद्दाम हुसैन, मनोज घोष, कलीमुद्दीन, अखलाक नदीम, राजेश कुमार सिंह, वसीम औरंगज़ेब, मो रिजवान, सतीश, बास्की यादव, मो शहीद अनवर, मो खलीक, मो मुखलेसुर रहमान, बदरुद्दीन, भोलानाथ महतो, ऐनुल हक अंसारी, शकील मैनुल हक, विकास सिंह, अकरम राजा, तैमूरी अंसारी, अनीता साहा, दिल अफरोज सहित अन्य मौजूद थे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment