पाकुड़ नगर
: जिला कांग्रेस कार्यालय में यूथ कांग्रेस सदस्यता अभियान को लेकर बैठक हुई। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष बिलाल शेख की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रदेश कोऑर्डिनेटर राजेश मिश्रा मुख्य अतिथि थे। मिश्रा ने 27 जून से 3 जुलाई तक सदस्यता प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी दी और युवाओं को कांग्रेस से जुड़ने का आवाहन किया।
उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व में युवाओं को कांग्रेस का भविष्य बताते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ना जरूरी है। सदस्यता अभियान को प्रखंड, पंचायत और वार्ड स्तर तक पहुँचाने का निर्णय लिया गया। नए सदस्यों को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़कर संपर्क बनाए रखने का भी प्लान है।
युवा अध्यक्ष बिलाल शेख ने इस अभियान को युवाओं के लिए अवसर बताते हुए जिले में सफल बनाने का विश्वास जताया। मौके पर कई युवा कार्यकर्ता भी मौजूद थे।