पाकुड़िया: बीएलओ और पर्यवेक्षकों को नजरी नक्शा बनाने का प्रशिक्षण दिया गया

पाकुड़िया संवाददाता

प्रखंड सभागार में सोमवार को बीडीओ सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में प्रखंड के 113 बीएलओ एवं 13 बीएलओ पर्यवेक्षकों को निर्वाचन प्रशिक्षण के तहत नजरी नक्शा बनाने का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बीपीआरओ त्रिदीप शील, मास्टर ट्रेनर ललिन मरांडी एवं राजू मरांडी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से नक्शा बनाने की प्रक्रिया समझाई।

बीएलओ को बताया गया कि वे अपने बूथ के गांवों, टोलों, मकानों, मंदिर, मस्जिद, सड़क, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों को नक्शे में सही तरीके से दर्शाएं और विधानसभा क्षेत्र का समग्र नक्शा तैयार करें। इसके बाद नक्शा रंग भर कर निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।

मास्टर ट्रेनर ने बीएलओ से सटीक नक्शा बनाने और लोकतंत्र को मजबूत करने का आह्वान किया। प्रशिक्षण में प्रखंड के सभी बीएलओ और पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment