पाकुड़ नगर
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर टीन बंगला स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अमृत पाण्डेय ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अथक संघर्ष किया और धारा 370 के खिलाफ आवाज उठाने वाले पहले व्यक्ति थे। उन्होंने मोदी सरकार के तहत जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने को डॉ. मुखर्जी के मिशन की सफलता बताया।
प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी ने डॉ. मुखर्जी को देश का पहला राजनीतिक बलिदानी करार दिया और उनकी मृत्यु को तत्कालीन नेहरू सरकार की लापरवाही बताया। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने पंजाब और बंगाल को भारत से अलग होने से बचाया था।
कार्यक्रम में कई भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।