संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता।
बरहरवा: आरपीएफ ने रविवार को रेलवे स्टेशन से हजारों रुपए की अवैध शराब जब्त की है। इसकी जानकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन की दक्षिण छोर पर ओवरब्रिज के नीचे अवैध शराब रखा हुआ है। इस पर आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में एसआई एलबी माझी, एएसआई बीएन टुडू, कांस्टेबल अनिल कुमार साह और कांस्टेबल एसके भारती ने उक्त जगह पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान रेलवे स्टेशन के एफओबी के पास पीएफ संख्या 1 पर एक संदिग्ध काले रंग का पिट्ठू बैग और एक सफेद रंग का प्लास्टिक का झोला न्यू फरक्का छोर की ओर फुट ओवर ब्रिज के नीचे रखा हुआ मिला। झोला की जाँच की गई तो उसमें 19 पीस रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की मिली। जिसकी कीमत 14,820 रुपये है। वहीं 14 पीस ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की मिली। जिसकी कीमत 8,260 रुपये है। अवैध शराब को जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग को सौंप दिया गया।