पाकुड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास का भव्य आयोजन

छात्रों को योगाचार्य अशोक साहा ने करवाया अभ्यास

पाकुड़ नगर

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को पाकुड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज का परिसर योगमय हो उठा। सुबह सूर्य की पहली किरण के साथ ही कॉलेज मैदान में विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक योगाभ्यास किया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद प्रख्यात योगाचार्य अशोक साहा ने विभिन्न योगासनों का अभ्यास करवाया और उनकी वैज्ञानिक व्याख्या भी दी।

इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी निखिल चंद्र ने कहा कि “योग मानसिक तनाव को दूर करने का सरल और प्रभावी साधन है। इसे जीवन में अपनाना समय की मांग है।”

संस्थान के निदेशक अमिय रंजन ने वर्चुअल माध्यम से योग को जीवन की कला बताते हुए युवाओं से इसे अपनाने की अपील की। करीब एक घंटे चले योग सत्र के बाद प्रतिभागियों को पौष्टिक नाश्ता भी उपलब्ध कराया गया।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment