पाकुड़िया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पाकुड़िया में आगामी 24 जून मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भरत भूषण भगत ने प्रखंड के सभी प्रबुद्ध नागरिकों से सहयोग की अपील की है।
डॉ. भगत ने बताया कि वर्तमान में जिला रक्त अधिकोष में रक्त की कमी बनी हुई है। ऐसे में प्रत्येक सक्षम व्यक्ति का यह दायित्व है कि वह रक्तदान जैसे महादान में भाग लेकर किसी जरूरतमंद की जान बचाने में योगदान दें।
उन्होंने कहा कि “हम सभी की भागीदारी से ही रक्त की कमी को दूर किया जा सकता है। यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा है।”
डॉ. भगत ने आग्रह किया कि सभी रक्तदाता 24 जून को सुबह 10 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पाकुड़िया में पहुंचें और अधिक से अधिक लोगों को भी इस पुण्य कार्य के लिए प्रेरित करें ।