बरसा ऑटोमोबाइल ने गोद लिए 10 टीबी मरीज, छह माह तक देंगे पोषण किट

‘टीबी हारेगा, देश जीतेगा’ अभियान को मिला निजी संस्थान का साथ

पाकुड़ नगर

जिले में टीबी उन्मूलन अभियान को नया बल देते हुए गोकुलपुर स्थित बरसा ऑटोमोबाइल यामाहा शोरूम ने 10 टीबी मरीजों को गोद लिया है। यह पहल रविवार को शोरूम में आयोजित ‘माइलेज एक्टिविटी’ कार्यक्रम के दौरान की गई।

शोरूम के मालिक कुणाल चक्रवर्ती ने बताया कि वे इन मरीजों को आगामी छह महीनों तक पोषण किट उपलब्ध कराएंगे, जिसमें दाल, चावल, सोयाबीन, बिस्कुट, हॉर्लिक्स, सत्तू आदि शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि यह पहल उपायुक्त मनीष कुमार के सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर शुरू की गई है। कार्यक्रम में उपस्थित जिला स्वास्थ्य समिति के वरीय चिकित्सा पर्यवेक्षक सदानंद ओझा ने इस प्रयास की सराहना करते हुए टीबी से संबंधित जानकारी भी साझा की।

बरसा ऑटोमोबाइल की यह पहल जिले में चल रहे 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान को गति देने में सहायक सिद्ध होगी।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment