फर्जी चालान मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज, चालक वाहन छोड़कर फरार

950 घनफुट स्टोन चिप्स लदा ट्रक जब्त, दस्तावेज जांच में हुआ फर्जीवाड़ा उजागर

पाकुड़ नगर।

पाकुड़ नगर थाना में फर्जी चालान से जुड़े एक पुराने मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामला 15 जून की रात का है, जब पियादापुर चेकनाका पर जांच के दौरान एक ट्रक (WB45-4083) से फर्जी चालान बरामद किया गया था।

जानकारी के अनुसार, ट्रक में लगभग 950 घनफुट स्टोन चिप्स लदे थे, जबकि चालक द्वारा प्रस्तुत परिवहन चालान फॉर्म ‘D’ में मात्र 600 घनफुट स्टोन चिप्स अंकित थे। दस्तावेज संदेहास्पद लगने पर जब जांच शुरू हुई, तो चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

इसके बाद खान निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह एवं नगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने ट्रक को जब्त कर थाना लाया। वाहन वर्तमान में थाना परिसर में सुरक्षित अभिरक्षा में है।

अगले दिन जिम्स पोर्टल पर दस्तावेजों के मिलान में चालान की असलियत सामने आ गई, जिसके बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment