महुलपहाड़ी में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, प्रतिभागी छात्रों को मिला सम्मान

यूथ क्लब पाकुड़िया व पंचायत की संयुक्त पहल, बच्चों में दिखा उत्साह

पाकुड़िया।

संताल लहंती बईसी के निर्देशानुसार यूथ क्लब पाकुड़िया एवं महुलपहाड़ी पंचायत के मुखिया प्रकाश मरांडी के नेतृत्व में रविवार को महुलपहाड़ी पंचायत भवन सभागार में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय महुलपहाड़ी के छात्र-छात्राओं ने सामान्य ज्ञान, चित्रांकन एवं गणित समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

क्लब के सचिव रविंद्र मरांडी ने कहा कि “इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं और इनके उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करती हैं।”

कार्यक्रम में पंचायत मुखिया प्रकाश मरांडी, पूर्व जिला परिषद सदस्य स्टीफन मरांडी, वार्ड सदस्य अजीत मरांडी, राकेश मरांडी, अजीत बेसरा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment