नवाडीह के समीप हादसा, मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में वाहन असंतुलित होकर पलटा
लिट्टीपाड़ा। थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा-हिरणपुर मुख्य सड़क पर रविवार को नवाडीह गांव के समीप एक बोलेरो असंतुलित होकर सड़क से नीचे पलट गई। हादसे में बोलेरो सवार एक व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं, जबकि अन्य तीन लोग सुरक्षित हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो (नं. JH 04F 1949) गोड्डा से पाकुड़ की ओर जा रही थी। इसी दौरान नवाडीह के समीप एक मोटरसाइकिल सवार ने अचानक दाहिनी ओर मुड़ने की कोशिश की, जिससे पीछे से आ रही बोलेरो ने टक्कर से बचने के लिए ब्रेक मारी। संतुलन बिगड़ने के कारण वाहन सड़क से नीचे उतरकर पलट गया।
बोलेरो में कुल चार लोग सवार थे। घटना में एक व्यक्ति को हल्की चोट आई, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही लिट्टीपाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जेसीबी मशीन की सहायता से सड़क किनारे हटवाया। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।