पाकुड़: समाजसेवी अजहर इस्लाम के जनता दरबार में उमड़ी भीड़, ग्रामीणों ने रखी अपनी समस्याएं

समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा, कहा- जनता का विश्वास ही मेरी ताकत

पाकुड़ नगर

  • पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जानकीनगर में रविवार को समाजसेवी अजहर इस्लाम के आवास पर एक विशेष जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दरबार में क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और अपनी निजी व सामूहिक समस्याएं साझा कीं।

जनता दरबार के दौरान ग्रामीणों ने स्थानीय विकास, पेयजल संकट, सड़क मरम्मत, आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड की समस्या जैसी अनेक जनहित से जुड़ी शिकायतें रखीं। कई ग्रामीणों ने व्यक्तिगत कठिनाइयों को भी खुलकर समाजसेवी के समक्ष रखा।

समस्याएं सुनने के बाद अजहर इस्लाम ने सभी ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुए कहा,

“जनता की पीड़ा को सुनना और उसके समाधान के लिए प्रयास करना ही एक जनसेवक का धर्म है। मैं हर समस्या का यथासंभव समाधान करवाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। जनता का विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है।”

उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक की समस्या को गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित विभागों के समक्ष उन्हें उठाकर यथोचित समाधान कराया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि किसी को भी निराश नहीं लौटाया जाएगा।

जनता दरबार में उपस्थित लोगों ने समाजसेवी अजहर इस्लाम के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति और संवाद की यह पहल सराहनीय है, जिससे आम लोगों को अपनी बात कहने का सीधा मंच मिला है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment